24 live khabar

IPL AUCTION 2024 : खिलाड़ियों की नीलामी आज , 10 टीमों में कुल 77 जगह खाली , 263 करोड़ रुपए होंगे खर्च

ashish shivhare
IPL AUCTION 2024

IPL AUCTION 2024 की मिनी नीलामी आज होगी , ऐसा पहली बार होगा जब आईपीएल की नीलामी भारत से बाहर विदेश में होने जा रही है आईपीएल में पहली बोली मल्लिका सागर होंगी ऐसा करने बाली वह पहली महिला होंगी , उन्होंने महिला प्रीमियर लीग में भी बोली लगाई थी।

आज लगने वाली बोली कई खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाजा खुलने जा रहा है आज दिनांक 19 दिसंबर को यह आयोजन दुबई में होने जा रहा है कुल 77 खिलाड़ियों को 10 टीमो द्वारा खरीदा जायेगा जिसमें 263 करोड़ रुपए दाव पर लगने वाले है कुल 333 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है

अब देखना यह है कि 333 में से किन 77 खिलाड़ियों की किस्मत खुलने वाली है गुजरात टाइटंस पर सबकी नजर रहेगी की बो एमआई में जा चुके हार्दिक की जगह किसे अपनी टीम में जगह देते है और गुजरात के पास सबसे ज्यादा राशि 38.15 करोड़ रुपए बचे है

Contents

IPL AUCTION 2024 सबसे ज्यादा जगह कोलकाता नाइट राइडर्स के पास खाली है उन्हे अपनी टीम में 12 खिलाड़ियों की जगह भरनी है और इनके पास गुजरात के बाद सबसे ज्यादा पैसे 32.7 करोड़ रुपए बाकी है 10 टीमों में सबसे कम पैसे 13.2 करोड़ रुपए लखनऊ के पास बचे है

पूरी 10 टीमों की क्या हो सकती है रणनीति :

IPL AUCTION 2024 सभी टीमें अपनी खाली जगह को भरने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन तलाश करती है और जिस टीम में जिस विशेषता की जरूरत होगी उसी हिसाब से टीम अपनी अपने लिए खिलाड़ियों की बोली लगाएगी , आइए देखें किस टीम की क्या रणनीति है

चेन्नई सुपर किंग्स :

IPL AUCTION 2024 चेन्नई सुपर किंग्स के पास 31.4 करोड़ रुपए की राशि शेष है जबकि चेन्नई को 1 ऑल राउंडर और एक बैट्समैन और एक बॉलर की जरूरत है जिसमे वह शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में ले सकते है जबकि रायडू की जगह भरने के लिए वह मनीष पांडे पर दाव खेल सकते है और बॉलर की जगह वह चाहेंगे की उनकी टीम में जोश हेजलवुड शामिल हो।

दिल्ली कैपिटल :

दिल्ली के पास 28.95 करोड़ की राशि शेष है जिसमे उन्हें एक ऑल राउंडर और एक बल्लेबाज की जरूरत है जिसके लिए वह हर्षल, शार्दुल , वानिंदु , के अलावा स्थानीय क्रिकेटर प्रियांश राणा , स्वास्तिक चिकारा जैसे खिलाड़ियों पर दाव लगा सकते है

IPL AUCTION 2024

गुजरात की निगाह ऑलराउंडर पर :

IPL AUCTION 2024 गुजरात के पास 38.15 करोड़ रुपए है जिसमे उन्हें हार्दिक की जगह एक अच्छा ऑल राउंडर चाहिए जिसके लिए वह रचिन रविन्द्र , डेरेल मिचेल, वानिंदु हसरंगा पर दाव लगा सकते है

केकेआर की नजर तेज गेंदबाजों पर :

IPL AUCTION 2024 केकेआर के पास 32.7 करोड़ रुपए की राशि है उन्हे तेज गेंदबाजों की जरूरत है जिसमे वह हर्षल पटेल , पेट कमिंस , मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों पर नजर रखेगा ।

IPL AUCTION 2024
IPL AUCTION 2024

मुंबई अनकेप्ड पर खेल सकती है :

मुंबई के पास 17.75 करोड़ रुपए है उनकी निगाह में अनकेप्ड भारतीय खिलाड़ी रहेंगे , हार्दिक को उन्होंने पहले ही खरीद लिया है

हेदरावाद को विदेशी गेंदबाज की जरूरत :

हेदरावाद के पास 34 करोड़ रुपए है और उन्हें एक विदेशी तेज गेंदबाज चाहिए तो उनकी नजर हेजलवुड , स्टार्क , पेट कमिंस पर रहेंगी ।

आरसीबी को गेंदबाज चाहिए :

आरसीबी के पास 23.25 करोड़ रुपए है उन्हे भी विदेशी तेज गेंदबाज की जरूरत है उन्होंने पहले ही हर्षल को रिलीज किया है अब उनकी जगह एक विदेशी गेंदबाज की बोली लगा सकते है

IPL AUCTION 2024
IPL AUCTION 2024

पंजाब लगा सकता है उमेश पर दाव:

IPL AUCTION 2024 पंजाब किंग्स के पास 29.10 करोड़ की राशि शेष है और उन्हें एक भारतीय गेंदबाज की जरूरत है जिसमे वह उमेश , शार्दुल , हर्षल पर बोली लगा सकते है

युवाओं को मौका देगी राजस्थान :

IPL AUCTION 2024 राजस्थान के पास 14.5 करोड़ की राशि शेष है यह टीम घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मोका दे सकती है  

 
IPL AUCTION 2024

Share This Article
Leave a comment