24 live khabar

Bajaj chetak urbane launched: जबरदस्त फेचर्स के साथ मात्र 1.15 लाख की कीमत में, 113 किलोमीटर की रेंज

ashish shivhare
WhatsApp
Facebook
Twitter
Telegram

Table of Contents

Bajaj chetak urbane

भारतीय बाजार में एक बार फिर बजाज कंपनी ने धमाकेदार ऑफर के साथ तीन बेहतरीन और शानदार chetak लॉन्च कर दिए हैं यह सिर्फ स्कूटर 1,15,000 की कीमत में आपको इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर मिलेंगे बहुत शानदार रेंज और बैटरी के साथ आते हैं और यह स्कूटर बहुत अच्छे फीचर्स यूनिट के साथ कंपनियों द्वारा दिए जा रहे हैं

वैसे तो बजाज अपनी नई नई बाइक के लिए फेमस है लेकिन इस बार सभी के होश उड़ाते हुए उसने स्कूटर लॉन्च किया है यह चेतक स्कूटर आपको चार कलर वेरिएंट में मिलता है वह बहुत शानदार फीचर्स बाय यूनीक लुक के साथ दिए गया है और इसमें किसी भी प्रकार के फीचर्स की कमी नहीं करी गई है जैसे फास्ट चार्जिंग रिवर्स ऑप्शन इस प्रकार के फीचर्स स्कूटर में दिए गए हैं और यही बजे से बजाज कंपनी भारतीय बाजार में छा रही है

Bajaj chetak urbane price

जैसा कि हम आपको बताएं कि बजाज चेतक 2024 में उनके प्राइस की बात की जाए तो यह स्कूटर तीन मॉडल में आते हैं टेक पैक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम जिसमें टेक पैक चेतक की कीमत 1,21,001 लाख है और स्टैंडर्ड की कीमत 1,15,001 एक्स शोरूम कीमत है और प्रीमियम की कीमत 1,15,000 एक्स शोरूम है रखी गई है

Bajaj chetak urbane EMI option

सबसे अच्छी बात तो यह है कि बजाज चेतन में Emi का ऑप्शन है और इसे सबसे कम Emi ऑप्शन पर आप खरीद कर घर ले जा सकते हैं इसकी 36 महीना की ईएमआई होगी और हर महीने इस ₹3612 रुपए जमा करने होंगे और इसमें बैंक का इंटरेस्ट भी बहुत कम है इसका इंटरेस्ट 9.7 पर आएगी और इसका टोटल लोन कीमत 112873 रुपए तक का बनेगी

Loan AmountInterest RateTenure (Months)EMI (Per Month)Total Payable Amount
Rs 1,12,8739.7%36Rs 3,612Rs 1,12,873

Bajaj chetak urbane top speed and battery range

और हम इस बजाज चेतक की बैटरी की बात करें तो यह बैटरी बहुत अच्छे पावरफुल में आती है जिसे हम 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं और सिर्फ एक बार चार्ज करने पर यह बैटरी 113 किलोमीटर की रेंज आराम से चला सकते हैं और इस स्कूटर की टॉप स्पीड 73 किलोमीटर है और हम आपको बता दें कि यह सब जानकारी कंपनी द्वारा दी गई है

Bajaj chetak urbane features

बजाज चेतक में किसी भी प्रकार के फीचर्स की कमी नहीं की गई है इसमें बहुत बेहतरीन बेहतरीन फीचर्स है जैसे की कलरफुल एलसीडी इको मोड स्पोर्ट मोड़ स्कूटर रिवर्स ऑप्शन जिओ लोकेशन मोड ऑफ बोर्ड चार्ज स्पीडोमीटर टेल हैड लाइट बैटरी चार्ज परसेंटेज और key फोव ऐसा ऑप्शन है अगर आप भीड़ में अपना स्कूटर खड़ा करके स्कूटर को पहचान नहीं पा रहा है तो चाबी की मदद से इसे आप ब्लैंक करके पहचान सकते हैं इसी प्रकार के बहुत सारे फीचर्स आप इस चेतन में दिए गए हैं

FeatureChetak Urbane (2024)
Range113 km
Top Speed73 kmph
ChargerOff Board, 650w
Body TypeSteel Body
Full Charging Time4 hr 50 mins
Ride ModesEco & Sports
Hill HoldAvailable
Reverse ModeAvailable
App ConnectivityFull
Sequential BlinkersAvailable
FOB KeyAvailable
Effective Ex-Showroom Price1,21,001

Bajaj chetak urbane design

अगर हम इसके डिजाइन के बारे में बात करें तो इसका एक अलग ही यूनिक लुक कंपनी द्वारा दिया जाता है जिसमें यह चार कलर वेरिएंट में आता है नीला काला लाल मैट्रिक क्रॉस ग्रे ।और इस स्कूटर में एक बेहतरीन बड़ी सीट मिलती है और इसमें सीट के नीचे सामान रखने के लिए स्टोरेज दिया जाता है और इस स्कूटर में आपको ड्रेसिंग सा लुक दिया गया है

Bajaj chetak urbane rivals

भारतीय बाजार में बजाज चेतक का मुकाबला Ather 450x और TVS iqube जैसे स्कूटर से होता है

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment